नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार चोटिल होते खिलाड़ियों के कारण मुश्किल में पड़ गई है। मिचेल मार्श और भुवनेश्वुक कुमार के बाहर हो जाने के बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर भी टीम से बाहर हो गए हैं।
सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भुवनेश्वर की जांघ में खिंचाव आया था और वो अपना ओवर तक पूरा नहीं करवा पाए थे। इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। वहीं, अब विजय शंकर चोटिल हो गए हैं अब वो इस सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे, जिसके कारण उनकी टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
हैदराबाद ने इस लीग में कुल 12 मुकाबलें खेले हैं और अभी टीम को दो अहम मुकाबले खेलने हैं। ऐसी हालत में विजय शंकर का टीम से बाहर होना टीम को बड़ा झटका है। वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए आखिरी मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे और उन्हें ग्रेड टू इंजरी है।