नई दिल्ली। आईपीएल के 13 सीजन में सभी टीमें शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वालाी आरसीबी टीम भी धीरे धीरे वापस अपने लय पर आना शुरू कर दी है। अब टीम की गेंदाबजी के साथ बल्लेबाजी भी शानदार होने लगी है। आरसीबी में अभी तक सबसे बेहतरीन गेंदबाजी युजवेंद्रा चहल ने की है। अब तक वह अपनी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
चहल ने सात मैंचों में 10 विकेट लिए हैं। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी और 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट झटका। केकेआर के खिलाफ आरसीबी को बड़ी जीत मिली और उन्होंने 82 रन के अंतर से मैच जीता।
No one can whistle a symphony. It takes a whole orchestra to play it. Great team effort tonight 🔥🏆 pic.twitter.com/T1MQ0dLak2
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 12, 2020
इस जीत के बाद चहल ने ट्विटर पर टीम की एक तस्वीर शेयर की थी। इस दौरान कैप्शन में लिखा कि सिम्फनी को कोई नहीं बजा सकता, इसको बजाने के लिए पूरा ऑर्केस्ट्रा लगता है। आज रात शानदार टीम एफर्ट। वहीं, चहल के इस ट्वीट के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान युवराज सिंह ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि, तू किसी को मारने नहीं दे रहा, लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा। ग्रेट स्पेल यूजी टॉप क्लास।