नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन का ताज किसके सिर पर बंधेगा ये कुछ दिन में पता लग जायेगा। लेकिन इन सबसे बीच सभी टीमें अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहीं हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने गेंदबाजों के दम पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 20 ओवर में सिर्फ 149 रन बनाने दिए। टीम की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज संदीप शर्मा रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। संदीप ने इस मैच में क्विंटन डिकॉक का विकेट लेने के साथ ही एक खास मामले में जहीर खान को पीछे छोड़ दिया।
मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर डिकॉक ने संदीप शर्मा को एक चौके और दो छक्के समेत 16 रन जड़े, लेकिन इसके बाद चौथी गेंद पर संदीप ने वापसी करते हुए डिकॉक को बोल्ड कर दिया। डिकॉक का विकेट लेने के साथ ही संदीप शर्मा आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए। संदीप के नाम पावरप्ले में अब 53 विकेट हो गए हैं, उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (52 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ा।