1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2021: सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

IPL 2021: सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने के मामले में केएल राहुल ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 32वां मुकाबला कल मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच हुआ। 

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 32वां मुकाबला कल मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच में पंजाब की टीम को राजस्थान के हांथो 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब (Punjab team) के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पंजाब की टीम लक्ष्य को ना पा सकी।

पढ़ें :- KKR vs RR Head to Head : आज कोलकाता और राजस्थान की टीमों के मैच; जानें अब तक किसका पलड़ा भारी

पंजाब किंग्स को कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दी है। इस बीच, राहुल ने आईपीएल में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। राहुल के आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए हैं। राहुल साथ ही सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज(Batsman) बन गए हैं। राहुल ने 80 पारियों में 3000 रन बनाए है।

पंजाब के कप्तान से आगे अब क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने सबसे कम 75 पारियों में आईपीएल में 3000 रन बनाए हैं। राहुल ने इस मामले में डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स (AB deviliyars) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर ने 94 पारियों में जबकि रैना(Raina) ने 103 और डिविलिर्स तथा अजिंक्य रहाणे ने 104 पारियों में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए हैं। राहुल आईपीएल में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...