1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: नीलामी में इन 3 ऑलराउंडरों पर होगी सभी दस टीमों की नजर, लग सकती है बड़ी बोली

IPL 2022: नीलामी में इन 3 ऑलराउंडरों पर होगी सभी दस टीमों की नजर, लग सकती है बड़ी बोली

बेंगलुरु में आईपीएल के अगले सत्र के लिए 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में लीग की सभी 10 टीमों की नजरें बड़ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की होगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। बेंगलुरु में आईपीएल(IPL) के अगले सत्र के लिए 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में लीग की सभी 10 टीमों की नजरें बड़ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की होगी। टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की काफी अधिक डिमांड होती है। ये खिलाड़ी अच्छी गेंदबाजी के साथ-साथ तेजी से रन बनाने में भी माहिर होते हैं।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

आईपीएल 2022 नीलामी में इस बार कई ऑलराउंडर बिकने के लिए तैयार है। बता दें कि तीन आलराउंडर ऐसे हैं जिनपर बड़ी बोली सभी दसों टीमें लगा सकती हैं। पहले नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर(Jesan Holder)  इस समय भारत में ही लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 गेंदों पर लगाातर 4 विकेट चटकाए थे।

दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श टी20 वर्ल्ड कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने बल्लेबाजी में 77 रनों की नाबाद पारी खेली थी। और तीसरे नंबर पर हैं भारतीयों में तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान (Sahrukh khan) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बल्लेबाजी के अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। हाल के समय में घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अपने कई तेज तर्रार पारियां खेलकर फिनिशर के रूप में खुद को साबित किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...