1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: मां है बीमार फिर भी टीम के लिए जान लगाकर खेल रहा ये वेस्टइंडीज का प्लेयर, बैंग्लोर के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2022: मां है बीमार फिर भी टीम के लिए जान लगाकर खेल रहा ये वेस्टइंडीज का प्लेयर, बैंग्लोर के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

कल आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए बैंग्लोर और राजस्थान के बीच टी20 का मुकाबला खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने बैंग्लोर की टीम को 7 विकेट से हरा कर के फाइनल में जगह बना ली।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कल आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए बैंग्लोर और राजस्थान के बीच टी20 का मुकाबला खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने बैंग्लोर की टीम को 7 विकेट से हरा कर के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में राजस्थान का मुकाबला हा​र्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइट्ंस से होगा। इन दोनों में से जो भी टीम मैच में जीत दर्ज करती है वो आईपीएल के 15वें सत्र की विजेता टीम बनेगी।

पढ़ें :- Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

बैंग्लोर के खिलाफ खेले गये मैच में राजस्थान की टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाजों ने घातक स्पेल डालते हुए बैंग्लोर के बल्लेबाजों को मात्र 157 रन पर रोक दिया। इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर के कोटे में 22 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए मगर उनके प्रदर्शन के पीछे मैकॉय छिप गए। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने भी 23 रन खर्च कर तीन विकेट लिए थे।

मैच के बाद टीम के हेड कोच कुमार संगाकार ने खुलासा किया कि मैकॉय की मां की तबीयत खराब है, मगर उसके बावजूद यह खिलाड़ी टीम को जीताने के लिए जी जान लगाकर खेल रहा है। संगाकारा ने कहा “मैकॉय की मां वेस्टइंडीज में काफी बीमार रही हैं और उन्हें इन सब से जूझना पड़ा और फिर भी आज रात ध्यान केंद्रित और असाधारण था। मेकॉय की मां अब ठीक हो रही है।” बता दें कि फाइनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात की टीमों के बीच 29 मई को खेला जायेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...