1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह! जानें क्या है बड़ी वजह

IPL 2022: विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह! जानें क्या है बड़ी वजह

आईपीएल 2022 के आधार पर अगले टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। टी20 लीग के 15वें सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हुए. 10 टीमों के टूर्नामेंट को देखें तो 74 में से 69 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं। फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के आधार पर अगले टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। टी20 लीग के 15वें सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हुए. 10 टीमों के टूर्नामेंट को देखें तो 74 में से 69 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं। फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आईपीएल में औसत प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को टीम में जगह मिलेगी। आईपीएल को देखें तो विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 114 का जबकि श्रेयस अय्यर को 126 का रहा। वहीं रोहित शर्मा ने 132 जबकि केएल राहुल ने 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली का स्ट्राइक रेट गिरकर सिर्फ 105 का रह गया। वहीं राहुल ने 117, अय्यर ने 120 और रोहित ने 127 के स्ट्राइक रेट से स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए।

15 सदस्यीय टीम में इन्हें मिल सकता है मौका

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सूर्यकमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

पढ़ें :- दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज को BCCI की वॉर्निंग, पहले भी दो साल का लग चुका है बैन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...