1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: क्या ये खिलाड़ी दिला पायेगा मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 15वें सत्र में पहली जीत

IPL 2022: क्या ये खिलाड़ी दिला पायेगा मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 15वें सत्र में पहली जीत

आईपीएल के 15 वें सत्र में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से हताश मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया है और अगर वह ट्रेनिंग सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिये उनको मौका दिया जा सकता है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल के 15 वें सत्र में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से हताश मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ी धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया है और अगर वह ट्रेनिंग सत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो बचे हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के लिये उनको मौका दिया जा सकता है।

पढ़ें :- 'ऋषभ पंत का टी20 वर्ल्ड कप खेलना कन्फर्म...,' पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा दावा

आईपीएल सूत्रों के अनुसार 33 साल का बायें हाथ का तेज गेंदबाज टीम के ‘बायो-बबल’ से जुड़ गया है और वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर देगा। कुलकर्णी पांच बार की चैम्पियन टीम के बुलाये जाने से पहले आधिकारिक प्रसारक की कमेंटरी टीम का हिस्सा थे। बता दें कि कुलकर्णी ज्यादातर राजस्थान रॉयल्स के लिये खेले हैं। वह मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिये भी कुछ मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस की टीम लगातार आठ मैच गंवाकर पहले ही प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...