आईपीएल के 16वें संस्करण का आज आगाज हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि, बारिश पहले मैच में विलेन बन सकता है। गुरुवार को अहमदाबाद में खूब बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आई। चेन्नई के खिलाड़ियों ने बारिश के दौरान आराम का जमकर मजा लिया।
IPL 2023: आईपीएल के 16वें संस्करण का आज आगाज हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। हालांकि, बारिश पहले मैच में विलेन बन सकता है। गुरुवार को अहमदाबाद में खूब बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आई। चेन्नई के खिलाड़ियों ने बारिश के दौरान आराम का जमकर मजा लिया।
इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बारिश के दौरान स्नैक्स का आनंद लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम फीजियो, दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, डेवोन कॉन्वे और बाकी खिलाड़ी भी खाते दिखे। चेन्नई के खिलाड़ी बारिश के मौसम में स्नैक्स में जलेबी, फाफड़ा, गाठिया खाते दिखे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसके वीडियो को शेयर किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया बड़ा खुलासा, कह दी ये बात
पिछले सीजन में था खराब प्रदर्शन
चेन्नई की टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब रहा था। टीम नौवें स्थान पर थी। हालांकि, इस साल मिनी ऑक्शन में सीएसके ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार चेन्नई की टीम आईपीएल में क्या करती है?
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।