1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: जानिए धोनी की सेना पर कैसे भारी पड़ी हार्दिक की रणनीति, गुजरात ने की जीत से शुरूआत

IPL 2023: जानिए धोनी की सेना पर कैसे भारी पड़ी हार्दिक की रणनीति, गुजरात ने की जीत से शुरूआत

गुजरात ने पांच विकेट खोकर चार गेंद रहते 182 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम किया। आईपीएल में ये दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला था, जिसमें गुजरात ने ही जीत हासिल की है। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 63 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023:  आईपीएल 2023 के पहले मैच में चुन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings ) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) आमने-सामने थे। हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात ने जीत से अपनी शुरूआत की है। पहले मैच में गुजरात ने पांच विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 178 रन बनाए थे।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या की धीमी बल्लेबाजी और गलत फैसले से हारी मुंबई इंडियंस! पठान भाइयों ने लगा दी क्लास

गुजरात ने पांच विकेट खोकर चार गेंद रहते 182 रन बना लिए और मुकाबला अपने नाम किया। आईपीएल में ये दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला था, जिसमें गुजरात ने ही जीत हासिल की है। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 63 रन शुभमन गिल ने बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए।

इस तरह चेन्नई से छीन गई जीत की खुशी
. चेन्नई ने 14 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने तेजी से रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया और पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

. चेन्नई ने 12 ओवर में 114 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने दबाव बनाया। ऋतुराज और जडेजा एक ही ओवर में आउट हुए। इससे यह टीम 200 रन तक नहीं पहुंच सकी।

. वहीं, 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 18 ओवर में 156 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। नए बल्लेबाज राशिद खान क्रीज पर थे और तेवतिया नौ गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि चेन्नई की टीम मैच जीत सकती है, लेकिन राशिद खान ने शुरुआती दो गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया। यहीं से मैच पलट गया और गुजरात जीत गई।

पढ़ें :- CSK vs GT Match : पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें की भिड़ंत आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...