1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे नीतीश राणा, हो गया ऐलान

IPL 2023 : कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे नीतीश राणा, हो गया ऐलान

आईपीएल-2023 (IPL 2023) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उस समय झटका लग गया था । जब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे। ये साफ था कि वह इस सीजन खेल नहीं पाएंगे और तब से ही उनके विकल्प के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इस पर से पर्दा उठा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। आईपीएल-2023 (IPL 2023) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को उस समय झटका लग गया था । जब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे। ये साफ था कि वह इस सीजन खेल नहीं पाएंगे और तब से ही उनके विकल्प के बारे में कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने इस पर से पर्दा उठा दिया है। कोलकाता ने बताया कि नीतीश राणा (Nitish Rana) अगले सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे। राणा लंबे समय से टीम के साथ हैं और अब वह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

पढ़ें :- IPL 2023: फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में शुरू हुई तेज बारिश, जानिए अब क्या होगा

नीतीश 2018 से आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते। 2016 में मुंबई के साथ ही उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था। 2017 में भी वह मुंबई के लिए खेले और फिर कोलकाता में आ गए। राणा के कोच संजय भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह नेट्स में रोज 100 छक्के लगाते थे।

पढ़ें :- IPL 2023: गुजरात से फाइनल मैच में भिड़ंत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

कोलकाता को दिलाएंगे सफलता

अय्यर कितने मैचों के लिए बाहर हैं या वह पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे इस बारे में अभी तक स्थिति साफ नहीं है। कोलकाता ने अपने बयान में कहा कि अय्यर की गैरमौजूदगी में राणा टीम की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने साथ ही उम्मीद जगाई है कि अय्यर आईपीएल में किसी स्टेज पर तो वापसी करेंगे। कोलाकाता ने बताया है कि राणा के पास अपने घरेलू राज्य दिल्ली की कप्तानी करने का अनुभव है और इसी को देखते हुए उन्हें कप्तान चुना गया है। राणा को कोच चंद्रकांत पंड़ित और सपोर्ट स्टाफ का समर्थन हासिल है. कोलकाता ने 2014 के बाद से आईपीएल खिताब नहीं जीता है, बल्कि वह फाइनल तक में नहीं पहुंची है। राणा की कप्तानी में टीम सफलता हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

राणा 2016 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं।  उन्होंने अभी तक 91 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 28.32 की औसत और 134.22 की स्ट्राइक रेट से 2181 रन बनाए हैं। इस दौरान राणा के बल्ले से 15 अर्धशतक निकले हैं।  वह कई बार अपनी गेंदबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी रहे हैं।  उन्होंने आईपीएल में कुल सात विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑफ स्पिन करते हैं और टीम के लिए अच्छा योगदान दे सकते हैं।

पढ़ें :- IPL 2023: धोनी की चेन्नई या ​हार्दिक की गुजरात कौन बनेगा आईपीएल का चैंपियन? इस टीम के पक्ष में बन रहा अनोखा संयोग
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...