1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स टीम में किया गया शामिल

IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स टीम में किया गया शामिल

आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को होने जा रही है। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल नहीं खेल पायेंगे। लिहाजा, पंता की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को शामिल किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023:  आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को होने जा रही है। इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल नहीं खेल पायेंगे। लिहाजा, पंता की जगह बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) को शामिल किया गया है।

पढ़ें :- शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भारत को बना सकते हैं विश्व चैंपियन : Ricky Ponting

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान मौजूदा समय में चोट से उबर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि, बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel)  को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में शामिल किया गया है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिप्लेसमेंट ढूढ़ने के लिए हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने भारत के कुछ विकेटकीपर्स के ट्रायल लिए थे। 5 से 6 दिन तक चलते इस ट्रायल में कई विकेटकीपर्स को दिल्ली बुलाया गया। अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) भी इन विकेटकीपर्स में शामिल थे। अब उनके टीम दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया जाने की बात कही जा रही है।

चोटिल पंत हो रहे रिकवर
बता दें कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इलाज के बाद वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया के जरिए पंत (Rishabh Pant) अपने स्वास्थ्य की अपडेट देते रहते हैं। बीते दिनों कई खिलाड़ियों ने पंत से मुलाकात की थी।

 

पढ़ें :- Mahendra Singh Dhoni: चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद धोनी ने किया बड़ा खुलासा, कह दी ये बात

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...