1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Final 2023: अगर फाइनल मैच में हो गई बारिश तो कौन होगा विजेता? जानिए चेन्नई और गुजरात में किसका पलड़ा भारी

IPL Final 2023: अगर फाइनल मैच में हो गई बारिश तो कौन होगा विजेता? जानिए चेन्नई और गुजरात में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबाल आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कुछ देर बाद दोनों टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले फैंस अपनी अपनी टीम के लिए दुआएं कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL Final 2023: आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबाल आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। कुछ देर बाद दोनों टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले फैंस अपनी अपनी टीम के लिए दुआएं कर रहे हैं। देखना होगा कि इस बार आईपीएल का खिताबी मुकाबला कौन जीतेगा? हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला भी बारिश की वजह से 45 मिनट बाधित रहा था। वहीं, अगर फाइनल मुकाबले में बारिश होती है तो जानिए क्या होगा?

पढ़ें :- GT vs DC Head to Head : गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 3 मुकाबले, जानें किसका पलड़ा रहा भारी

Narendra Modi Stadium to host CSK vs GT IPL 2023 Final

क्या फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे मौजूद है?
आईपीएल 2022 में फाइनल के लिए रिजर्व डे था, लेकिन इस साल बीसीसीआई द्वारा जारी प्लेऑफ शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2023 फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। इसलिए, आईपीएल 2023 के फाइनल विजेता का फैसला निर्धारित मैच के दिन (रविवार, 28 मई) ही होगा।

IPL Final rain playing conditions

मैच खत्म करने के लिए अतिरिक्त कट ऑफ टाइम है?
मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या दो घंटे उपलब्ध होंगे। अगर आईपीएल 2023 का फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होता है तो कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 11.56 बजे तक होगा। अगर मैच रात 8 बजे शुरू होता है, तो पांच-पांच ओवर के लिए कट ऑफ ऑफ टाइम रात के 12:26 बजे तक होगा। यानी इस समय तक अंपायर कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने का इंतजार करेंगे।

पढ़ें :- IPL Match Today : आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा IPL का 32वां मैच; जानें कब और किन टीमों में होगी भिड़ंत

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...