1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Final 2023: 2019 का वनडे विश्व कप आ गया याद? जब धोनी की उम्मीद को लगा था झटका

IPL Final 2023: 2019 का वनडे विश्व कप आ गया याद? जब धोनी की उम्मीद को लगा था झटका

आईपीएल 2023 का मुख्य दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स को माना जा रहा है। लिहाजा, बड़ी संख्या में चेन्नई के फैंस भी स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन बारिश के कारण सबको निराशा हाथ लगी। बारिश की वजह से धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच सभी भारतीय फैंस के लिए भूलने वाला बन गया था और अब चार साल बाद उनके संभावित आखिरी आईपीएल मैच के साथ भी ऐसा हो सकता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL Final 2023: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाना है। रविवार बारिश के कारण फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका। अब रिजर्व डे पर दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, अटकलें हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में उनकी टीम के खिलाड़ी और सभी फैंस उन्हें विजयी विदाई देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें :- CSK vs GT Match : पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें की भिड़ंत आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

बारिश बनी विलेन
बता दें कि, आईपीएल 2023 का मुख्य दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स को माना जा रहा है। लिहाजा, बड़ी संख्या में चेन्नई के फैंस भी स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन बारिश के कारण सबको निराशा हाथ लगी। बारिश की वजह से धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच सभी भारतीय फैंस के लिए भूलने वाला बन गया था और अब चार साल बाद उनके संभावित आखिरी आईपीएल मैच के साथ भी ऐसा हो सकता है।

जानिए 2019 में क्या हुआ था?
बता दें कि, चार साल पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में थी और वनडे विश्व कप में कमाल कर रही थी। रोहित और कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे थे और टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। यहां उसका सामना न्यूजीलैंड से था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 239 रन बनाए। भुवनेश्वर की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर थी। रोहित और राहुल की जोड़ी क्रीज पर पहुंचती, इससे पहले ही बारिश आ गई और उस दिन कोई खेल नहीं हो सका। ऐसे में मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंच गया। बारिश की वजह से इंग्लैंड में कीवी तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिल रही थी और भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। पंत 32 और कार्तिक छह रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक भी 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। 48वें ओवर में जडेजा 77 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन धोनी अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे और भारत के जीतने की उम्मीदें बची हुई थी। अगले ही ओवर में धोनी रन आउट हो गए और भारत की हार तय हो गई। टीम इंडिया यह मैच 18 रन से हारी और 2019 विश्व कप से बाहर हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...