1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL2022: आईपीएल के अगले सत्र के लिए भूटानी क्रिकेटर ने किया आवेदन, फरवरी माह में होने वाली निलामी में लगेगी बोली

IPL2022: आईपीएल के अगले सत्र के लिए भूटानी क्रिकेटर ने किया आवेदन, फरवरी माह में होने वाली निलामी में लगेगी बोली

अगले माह आईपीएल के साल 2022 के सत्र के लिए होने वाली निलामी में एक भूटानी क्रिकेटर ने भी आवेदन किया है। जिनका नाम मिक्‍यो दोर्जी (Mikyo Dorji) है। मिक्यों मैदान पर आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। 22 साल के दोर्जी ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्यू किया था।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अगले माह आईपीएल के साल 2022(IPL 2022) के सत्र के लिए होने वाली निलामी में एक भूटानी क्रिकेटर ने भी आवेदन किया है। जिनका नाम मिक्‍यो दोर्जी (Mikyo Dorji) है। मिक्यों मैदान पर आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। 22 साल के दोर्जी ने 2018 में मलेशिया के खिलाफ डेब्यू किया था। वह पिछले साल नेपाल की एवरेस्‍ट प्रीमियर लीग में भी खेले थे, विदेशी लीग में खेलने वाले भूटान के पहले क्रिकेटर बने थे।

पढ़ें :- डीसी बनाम एसआरएच मैच में कैसी होगी पिच और किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? चेक करें पूरी डिटेल्स

दोर्जी ने बताया कि उनका सपना अब आईपीएल में खेलने का है। वह 2018 और 2019 में चेन्‍नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन भी गए थे, जहां एक होटल में उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी। बता दें कि आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। नीलामी के लिए इस बार 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...