लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर के एससएपी वैभव कृष्ण के पत्र से छिड़े विवाद में एक और आईपीएस ने ट्वीट कर नई बहस छेड़ दी है। आईपीएस ने घूसघोरी की ओर इशारा करते हुए लिखा कि, धुंआ उठ रहा है तो आग अवश्य है।
ट्वीट करने वाले आईपीएस जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं। वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी जुगुल किशोर प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नत होकर आईपीएस बने हैं। गौतमबुद्ध नगर के एससएपी वैभव कृष्ण के पत्र से छिड़े विवाद के बीच जुगुल किशोर का ट्वीट खासा वायरल हो रहा है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, धुंआ उठ रहा है तो आग अवश्य है, यहां तो धुंआ और धुंध दोनों हैं किंतु अहंकार में अंधे धृतराष्ट्र को सभी भ्रष्ट और चरित्रहीन प्रिय हैं। कहने मात्र को ये कौरव—पांडव सबके मुखिया हैं, किंतु सर्वत्र कौरव की मजे ले रहे हैं। उनके सारे पाप माफ हैं, क्योंकि धृतराष्ट्र उनके बाप हैं। वेट एंड वॉच। आईपीएस जुगुल के ट्वीट को एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण के पत्र के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।