1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran : ईरान में शख्स ने गवर्नर को जड़ा जोरदार थप्पड़, इस वजह से व्यक्ति ने किया ये काम-Video

Iran : ईरान में शख्स ने गवर्नर को जड़ा जोरदार थप्पड़, इस वजह से व्यक्ति ने किया ये काम-Video

ईरान (Iran) में एक व्यक्ति ने प्रांतीय गवर्नर को उस समय एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जब वह स्टेज पर थे। प्रांतीय गवर्नर उस समय शपथ ले रहे थे।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iran: ईरान (Iran) में एक व्यक्ति ने प्रांतीय गवर्नर को उस समय एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जब वह स्टेज पर थे। प्रांतीय गवर्नर उस समय शपथ ले रहे थे। ईरानी व्यक्ति के द्वारा थप्पड़ मारने की वजह तो और भी हास्यास्पद है।दसअसल ये ईरानी व्यक्ति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी को एक पुरूष डॉक्टर ने कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई थी।अबेदिन खोर्रम (Abedin Khorram) को उत्तर पश्चिमी ईरान में पूर्वी अजरबैजान प्रांत (East Azerbaijan Province) का गवर्नर नियुक्त किया गया।

पढ़ें :- Sri Lanka PM Gunawardene:  श्रीलंका के पीएम गुणवर्धने ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

 

पढ़ें :- Mexico Forest Fire : मेक्सिको के जंगलों में फैली आग , नागरिक सुरक्षा और कोनाफोर कर्मी बचाव में लगे

खबरों के मुताबिक, अबेदिन खोर्रम (Abedin Khorram Slapped) को शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान आर्म्ड फोर्स के एक सदस्य ने थप्पड़ मार दिया। खोर्रम आईआरजीसी के एक पूर्व प्रांतीय कमांडर हैं और कथित तौर पर सीरियाई विद्रोही बलों द्वारा पहले उनका अपहरण भी किया जा चुका है। अपने उद्घाटन भाषण के लिए जैसे ही खोर्रम पोडियम पर चढ़े, वैसे ही वह व्यक्ति स्टेज पर आया और खोर्रम के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मारा।

गवर्नर को थप्पड़ मारने के बाद वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और घसीटते हुए दरवाजे की ओर ले गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...