1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ विश्वविद्यालय बीकॉम 6thसेमेस्टर परीक्षा परिणाम में अनियमितता का मामला पकड़ा तूल

लखनऊ विश्वविद्यालय बीकॉम 6thसेमेस्टर परीक्षा परिणाम में अनियमितता का मामला पकड़ा तूल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बीकॉम 6thसेमेस्टर परीक्षा परिणाम में अनियमितता हुई है।  इसके संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें कि अनेक विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से प्रभावित हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बीकॉम 6thसेमेस्टर परीक्षा परिणाम में अनियमितता हुई है।  इसके संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया। बताते चलें कि अनेक विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से प्रभावित हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

अभाविप, लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि बड़ी संख्या में अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल बैक परीक्षा की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।इसके साथ ही अभाविप कार्यकर्ताओं ने यह मांग रखी है की पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों को परीक्षा के उपरांत प्रश्न पत्र तथा ओ.एम.आर. शीट की कार्बन कॉपी देने पर विश्वविद्यालय प्रशासन को विचार करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यार्थी विस्तारक मुस्कान उपाध्याय, सूर्यांश सिंह, इकाई अध्यक्ष प्रदीप मौर्य, प्रणव कांत सिंह, अमन दुबे, प्रियेश शंकर मिश्र, जतिन शुक्ला, विराट पांडेय, नैमिष राठौड़, यश शुक्ला, सर्वजीत सिंह, ओम गुप्ता अभिषेक मौर्य, अदिति सिंह आदि उपस्थित रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...