1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ISC 12th Results 2022 : ऑल इंडिया 18 टॉपर्स में 7 यूपी के, लखनऊ के यह छात्र बने नेशनल टॉपर

ISC 12th Results 2022 : ऑल इंडिया 18 टॉपर्स में 7 यूपी के, लखनऊ के यह छात्र बने नेशनल टॉपर

ISC 12th Results 2022 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। आईएससी की परीक्षा में इस बार लखनऊ के छात्रों ने कमाल कर दिया है। ऑल इंडिया 18 टॉपर्स में 7 यूपी के है। इसमें पांच छात्र लखनऊ के हैं जबकि एक छात्र प्रयागराज व कानपुर से है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ISC 12th Results 2022 : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) यानी कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। आईएससी की परीक्षा में इस बार लखनऊ के छात्रों ने कमाल कर दिया है। ऑल इंडिया 18 टॉपर्स में 7 यूपी के है। इसमें पांच छात्र लखनऊ के हैं जबकि एक छात्र प्रयागराज व कानपुर से है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

छात्रों के लम्‍बे इंतजार के बाद रविवार को सीआईएससीई ने आईएससी 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इसमें 18 नेशनल टॉपर्स में लखनऊ के पांच छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया है।

लखनऊ के यह छात्र बने नेशनल टॉपर

इसमें आकाश श्रीवास्तव, सीएमएस गोमती नगर, आदित्य विष्णु छिवानिया- सीएमएस, राजाजीपुरम, फहीम अहमद, सीएमएस राजाजीपुरम, सिमरन सिंह, सीएमएस, अलीगंज, अक्षत अग्रवाल, सेठ एमआर जयपुरिया कॉलेज से हैंत्र इन सभी छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दूसरी रैंक लाने वाले छात्रों में आर्यन मिश्रा, सीएमएस गोमती नगर, समर प्रताप सिंह, सीएमएस, गोमती नगर, देविका सपरा, सीएमएस, गोमती नगर, मो. कैफ खान, सीएमएस राजाजीपुरम, आदित्य साहनी, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम, ओजस्वा सैगल, सीएमएस कानपुर रोड, अविका सिंह माउण्ट कार्मल कॉलेज शामिल है। इन सभी ने परीक्षा में 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, तीसरी रैंक पर नीलांजना प्रकाश, सीएमएस महानगर, आस्था, सीएमएस राजाजीपुरम, प्रणव गुप्ता, सेठ एमआर जयपुरिया, सानिया भार्गव, सेठ एमआर जयपुरिया, श्वेता  कल्याणी, स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज, नमन मिश्रा, सीएमएस गोमती नगर, भाविका श्रीवास्तव, सीएमएस गोमती नगर, हर्ष पाठक स्प्रिंग डेल कॉलेज, एलडीए कॉलोनी शामिल हैं।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

इस साल, सीआईएससीई ने आईएससी परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.52 लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है। इससे एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मार ली है।

18 छात्रों ने किया टॉप

सीआईएससीई (CISCE) की ओर से जारी आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड यानी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) सेमेस्टर-2 के रिजल्ट में 18 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है। सीआईएससीई का ऑल इंडिया पास प्रतिशत 99.38 फीसदी रहा है, जबकि केरल में 99.96 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...