बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया। 62 वर्षीय फिल्ममेकर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, फिल्ममेकर के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है।
Ismail Shroff passes away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया। 62 वर्षीय फिल्ममेकर ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। वहीं, फिल्ममेकर के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है।
बॉलीवुड सेलेब्स उनके निधन पर दुख जता रहे हैं। फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉल ने कई हिट फिल्में देखी हैं, जिसमें ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सुर्या’ और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। बता दें कि, फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉल ने गोविंदा को बॉलीवुड में बड़ी पहचान दिलाई। उन्होंने ही गोविंदा को इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाने काम किया था। गोविंदा की डेब्यू फिल्म Love 86 को इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट किया था।
फिल्ममेकर के निधन से गोविंद काफी आहत हैं। उन्होंने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं बहुत दुखी हूं, मेरा करियर उनकी फिल्म से ही शुरू हुआ। उपरवाला उन्हें जन्नत नसीब करे (भगवान करे उन्हें स्वर्ग मिले)। उनकी आत्मा को शांति मिले, उन्होंने ना सिर्फ मुझे काम दिया बल्कि मुझ पर भरोसा भी किया। वह मेरी जिंदगी के पहले शख्स थे जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं। मुझे गोविंदा से गोविंदा बनाने में उनका अहम रोल रहा।