1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. डायबिटीज मरीजों के लिए अमृत से कम नहीं हैं ये, कंट्रोल करता है शुगर

डायबिटीज मरीजों के लिए अमृत से कम नहीं हैं ये, कंट्रोल करता है शुगर

शुगर के मरीजों के लिए सेहत और खानपान का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। क्योंकि कुछ भी गलत खाना मतलब सीधा उनकी शुगर लेवल पर असर डालता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शुगर के मरीजों के लिए सेहत और खानपान का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। क्योंकि कुछ भी गलत खाना मतलब सीधा उनकी शुगर लेवल पर असर डालता है।शुगर के मरीजों के लिए खाने पाने में बहुत सख्त परहेज होती है।

पढ़ें :- होली पर जमकर खाएं हैं तले भुने और मसालेदार पकवान, तो ऐसे करें पेट की गर्मी को शांत

बहुत ही लिमिटेड चीजें ही खा सकते हैं। ऐसे में उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। स्वास्थ्य विशेशज्ञों की माने तो अगर शुगर के मरीज टमाटर और लौकी का जूस मिलाकर पीते हैं तो यह बहुत हद तक शुगर लेवल कंट्रोल रह सकता है।

टमाटर में पाया जाने वाला नारिंगिन फ्लेवोनोइड्स एंटी डायबिटिक की तरह काम करता है। यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है। वहीं, टमाटर का जीआई इंडेक्स भी काफी कम होता है, जिससे ब्लड शुगर में अचानक से होने वाली स्पाइक को रोकने में भी हेल्प करता है।

अगर लौकी की बात करें तो इसमें 92 प्रतिशत तक पानी होता है। फाइबर की अधिक मात्रा से भूख कंट्रोल होती है और ब्लड शुगर का लेवल भी मेंटेन रहता है। लौकी में ग्लूकोज बिल्कुल न के बराबर पाया जाता है।

टमाटर एक ऐसा फल है, जिसमें लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन, पोटैशियम, फ्लेवोनॉइड, विटामिन सी और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व मिलते हैं। जबकि लौकी कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, नियासिन, विटामिन सी से भरपूर होती है। इसलिए दोनों जूस डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकते हैं।

पढ़ें :- डिप्रेशन से जूझ रहे लोगो के लिए फायदेमंद हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

इसके अलावा एलोवेरा, तुलसी और करेले को मिक्स करके जूस पीएं। ये जूस बेहद फायदेमंद होता है।

टमाटर-लौकी जूस के फायदे

  • बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में टमाटर और लौकी का जूस फायदेमंद हैं।
  • इन जूस को पीने से हार्ट हेल्दी रहता है।
  • टमाटर-लौकी के जूस में मिलने वाला फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत रखता है. कब्ज, एसिडिटी की यह छुट्टी कर सकता है।
  • दिन की शुरुआत टमाटर-लौकी से जूस से करने से इम्यूनिटी काफी स्ट्रॉग होती है. इस जूस में पाया जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स इम्यूनिटी को बूस्ट करने में हेल्प करते हैं।
  • इस जूस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स काफी मात्रा में पाया जाता है। जो बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाला नुकसान से बचाते हैं।
  • टमाटर-लौकी का जूस वजन कंट्रोल करने में भी मददगार होता है।
  • टमाटर और लौकी के जूस में काफी कम कैलोरी मिलता है। इसमें लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर वजन को घटाने का काम करता है।
  • इसके अलावा मेथी का पानी भी लाभदायक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...