नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने मंगलवार को पीएम मोदी नरेंद्र मोदी के साथ कई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पीएम मे साथ ये तस्वीरें तीन साल पहले उनके द्वारा भारत यात्रा की हैं। इवांका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को साझा करते हुए दोनों देशों के बीच की मजबूत दोस्ती के बारे में बात की है।
तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, दुनिया कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई को जारी रखे हुए है। वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में हम दोनों देशों की मजबूत दोस्ती पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। भारत और अमेरिका के बीच अच्छे राजनयिक संबंध हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Corona vaccination: पीएम मोदी ने कहा-इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण, सभी को इसका बेसब्री से था इंतजार
इस साल फरवरी में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत आए थे। वहीं दोनों देश दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राष्ट्र हैं।इवांका ने जो तस्वीरें साझी की हैं उन्हें हैदराबाद में वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन के दौरान खींचा गया था। नवंबर 2017 को 39 साल की इवांका ने अमेरिका के 350 प्रतिनिधियों के साथ इसमें हिस्सा लिया था।