मुंबई: जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। उनके एक हाथ में कैमरा नजर आ रहा है और दूसरे हाथ से अपना फ्लैट बेली दिखाती नजर आ रही हैं।
जैकलीन की यह तस्वीर जिम के अंदर की है, जिसमें वह बेहद दिलकश पोज़ देती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैकलीन ने लिखा कि ‘वे कहेंगे कि जैसे हो वैसे ही रहो और फिर बाद में वही जज करेंगे।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- birthday पर Krishna Shroff ने शेयर की बिकिनी में तस्वीर, दिशा पटानी बोली- बॉडी...
बता दें कि जैकलीन के कई गाने काफी हिट रहे जिसमें ऐल्बम सॉन्ग ‘जीएफ-बीएफ’ और ‘मेरे अंगने में 2.0’ शामिल है। इसके अलावा बादशाह के साथ ‘गेंदा फूल’ गाना भी काफी हिट रहा। वहीं, वर्कफ्रंट पर जैकलीन ‘भूत पुलिस’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram