नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सोमवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है प्लेन ने क्रैश होने से दस मिनट पहले ही उड़ान भरी थी। ये विमान कुशीनगर के ग्रामीण हिस्से में खेतों में जाकर गिरा। गनीमत रहीं कि पायलट को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस जगुआर ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि क्रैश होने से ठीक पहले पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा। हालाकि ये प्लेन ग्रामीण इलाके में क्रैश हुआ है, जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल वायुसेना की ओर से इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि प्लेन क्रैश के बाद वायुसेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है। ये विमान ट्रेनिंग के दौरान रुटीन उड़ान भर रहा था, लेकिन उड़ान भरने के 10-15 मिनट के अंदर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।