1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. James Anderson Record : अब जेम्स एंडरसन ने मुरलीथरन का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला

James Anderson Record : अब जेम्स एंडरसन ने मुरलीथरन का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जलवा कायम है। एंडरसन पर रिकार्ड तोडने और रिकार्ड बनाने का नशा छा गया है। तेज गेंदबाज जेम्स अब हर अगले दिन मैदान पर उतरते हैं तो कुछ नया रिकॉर्ड बनाकर ही पवेलियन लौटते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

James Anderson Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जलवा कायम है। एंडरसन पर रिकार्ड तोडने और रिकार्ड बनाने का नशा छा गया है। तेज गेंदबाज जेम्स अब हर अगले दिन मैदान पर उतरते हैं तो कुछ नया रिकॉर्ड बनाकर ही पवेलियन लौटते हैं। गेंदबाज जेम्स एंडरसन (Bowler James Anderson) के कैरियर का वो दौर है जहां उनकी हर अगली सफलता रिकॉर्ड में तब्दील होती जा रही है। इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस पेसर ने गुरुवार को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस बार महान मुथैया मुरलीथरन (James Anderson Record, Lord’s Ground, London, India-England 2nd Test Match, The Great Muttiah Muralitharan) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

पढ़ें :- आज LSG और CSK के बीच आर-पार का मुकाबला; हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर पिच रिपोर्ट तक, जानें पूरी डिटेल्स

जेम्स एंडरसन (James Anderson)  ने लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड (Lord’s Ground, London) पर शुरू हुए भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच (India-England 2nd Test Match) के पहले दिन दो विकेट झटके। उन्होंने पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को शानदार गेंद पर बोल्ड किया, जबकि चेतेश्वर पुजारा को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराते हुए अपना दूसरा विकेट झटका। पुजारा का विकेट उनके करियर का 623वां विकेट है।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट लेते ही जेम्स एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। एंडरसन अब भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पुजारा का विकेट लॉर्ड्स मैदान पर भारत के खिलाफ उनका 30वां विकेट है। उन्होंने इसी के साथ श्रीलंका के महान पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीथरन का रिकॉर्ड तोड़ डाला। मुरलीथरन ने भारत के खिलाफ कोलंबो में सर्वाधिक 30 विकेट लिए थे।हालांकि एंडरसन अभी मुरलीथरन के सबसे बड़े टेस्ट रिकॉर्ड से काफी पीछे हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुरलीथरन 800 विकेट लेकर दुनिया में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...