नई दिल्ली। दिल्ली के जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की गई। वकील इंदिरा जयसिंह ने चीफ जस्टिस के सामने दलील रखी कि पूरे देश में मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तत्काल सुनवाई से इंकार करते हुए मंगलवार को सुनवाई करने पर सहमति दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि हिंसा रूकनी चाहिए। चीफ जस्टिस ने कहा कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के खिलाफ नहीं हैं और अधिकारों के संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
चीफ जस्टिस की बेंच के सामने याचिकाकर्ता ने पुलिस द्वारा हिंसा का कथित वीडियो होने की भी बात कही है। इसके जवाब में चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कोर्ट रूम है, यहां शांति से अपनी बात रखनी होगी। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम इस मामले पर सुनवाई कल (मंगलवार) करेंगे, लेकिन पहले हिंसा रुकनी चाहिए।’