श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सेना के काफिले को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ियां अर्मी की ट्रक से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे। इस बीच धमाका हुआ। धमाके में सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है, जबकि दो जवान के घायल होने की सूचना है। जम्मू कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर आईईडी प्लांट किया गया था। जिसकी जद में भारतीय सेना का एक वाहन आ गया।