1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 50 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 50 से ज्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफा

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के पार्टी छोड़ने के बाद उनके समर्थन में कई नेताओं ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir:  जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के पार्टी छोड़ने के बाद उनके समर्थन में कई नेताओं ने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी समेत 50 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है। दरअसल, गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस (Congress) डैमेज कंट्रोल में जुटी थी।

पढ़ें :- Good News : भारत में Lithium के बाद अब ओडिशा के इन तीन जिलों में मिला सोने का भंडार, क्या देश को बना देगा मालामाल?

इसके बाद भी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मंगलवार को प्रेसवार्ता करके पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी, पूर्व विधायक बलवान सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासिचव विनोद मिश्रा, विनोद शर्मा, नरिंद्र शर्मा समेत 50 से ज्यादा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस छोड़ने वाले इन नेताओं ने गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि, गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया था। इसमें उन्होंने कई आरोप भी लगाए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा था। वहीं, गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी के नेताओं ने उन पर जमकर निशाना साधा।

जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘आज़ाद वर्षों तक जिस पार्टी में रहे। जहां उन्हें सब कुछ मिला। उन्हें उसी पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है। यह उनके स्तर को और गिरा रहा है। आखिर क्यों हर मिनट वह अपने विश्वासघात को सही ठहरा रहे हैं? उन्हें आसानी से बेनकाब किया जा सकता है, लेकिन हम अपना स्तर क्यों गिराएं‘?

 

पढ़ें :- Jammu And Kashmir Lithium Reserves : जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का भंडार ,आयात पर निर्भरता कम होगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...