जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार अतांकियों के सफाये का अभियान चला रहे हैं। हर दिन सुरक्षाबल आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि शोपियां जिले के चकूरा इलाके के हरमैन में आतंकियों और सुरक्षाबलों कें बीच मुठभेड़ चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान जब दो आतंकी सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे उस वक्त वह मारे गए। हालांकि अभी उनकी पहचान होनी बाकी है।
इससे पहले पुलिस, सेना की 34 आरआर टुकड़ी और सीआरपीएफ ने इस इलाके में घेराबंदी और खोजी अभियान चलाया था। जब संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थल की घेराबंदी की तो छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले का टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस साल में अब तक घाटी में 180 आतंकी मारे जा चुके हैं।