जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, इससे पहले सेना ने एक आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 7 और 8 नवंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पास गश्त पार्टी द्वारा संदिग्ध हलचल देखी। यहां कोई घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।
इसके बाद आतंकी ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। उसके पास से एक एके-47 व दो बैग बरामद किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार, अभी तलाशी अभियान जारी है।