कश्मीर के बडगाम में पुलिस और भारतीय सेना की 53RR यूनिट ने लश्कर के मुख्य सहयोगी वसीम गनी को गिरफ्तार किया है. वह बीरवाह का रहने वाला है. वसीम के अलावा उसके तीन और सहयोगियों को पकड़ा गया है. ये लोग आतंकवादियों को इस इलाके में लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने के साथ-साथ शरण भी दे रहे थे. सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री बरामद की है.
इन आतंकियों की पहचान हरदुलिना बीरवाह के रहने वाले अब्दुल अजीज गनी का बेटा वसीम गनी, मोहम्मद सुल्तान डार का बेटा फारुक अहमद डार, बशीर अहमद का बेटा मोहम्मद यासीन और अली मोहम्मद मीर का बेटा अजहरुद्दीन मीर के रूप में हुई है. ये सभी कंडूरा बीरवाह के रहने वाले हैं.
इससे पहले, सुरक्षा बलों ने 16 मई को बड़गाम के अरिजल खानसैब में एक सुरंग का पता लगाया था और लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले जहूर वानी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.