1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर: कुंजवानी-रत्नूचक में ड्रोन दिखने क बाद हड़कंप, अलर्ट पर सभी सैन्य कैंप

जम्मू-कश्मीर: कुंजवानी-रत्नूचक में ड्रोन दिखने क बाद हड़कंप, अलर्ट पर सभी सैन्य कैंप

जम्मू के कुुंजवाना-रत्नूचक में सोमवार रात ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। 24 घंटे में ये तीसरी बार ड्रोन देखा गया है। सोमवार रात कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। जम्मू के कुुंजवाना-रत्नूचक में सोमवार रात ड्रोन देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। 24 घंटे में ये तीसरी बार ड्रोन देखा गया है। सोमवार रात कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन दिखा था।

पढ़ें :- कन्नौज पर अपना फैसला बदलेंगे अखिलेश यादव? कार्यकर्ताओं से मांगा 24 घंटे का समय

जिसके बाद कुंजवानी-रत्नूचक में रात करीब तीन बजे ड्रोन दिखने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ड्रोन काफी ऊंचाइ पर उड़ रहा था और उसमें सफेद लाइट जल रही थी। उधर, गृह मंत्रालय ने जम्मू वायु सेना स्टेशन हमले का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दिया है।

ड्रोन हमलों के चलते सैन्य प्रतिष्ठानों में एंटी ड्रोन गन सहित कमांडो तैनात किए गए हैं। खतरे को देखते हुए किसी भी जगह ड्रोन उड़ता देख जवाबी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सेना मुख्यालयों, यूनिटों, कैंपों में जवानों को अलर्ट किया गया है। वायुसेना स्टेशन में भी एंटी ड्रोन गन वाले एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं।

 

पढ़ें :- SC और EC  ‘सूरत’ की घटना का स्वत: संज्ञान लेकर षड्यंत्रकारियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दे : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...