जम्मू। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गंगू क्षेत्र में एक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गयी। ताबड़तोड़ फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। वहीं, घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुय कर दी है। इसके साथ ही वहां से गुजरने वालों की भी संघन चेकिंग की जा रही है।