जम्मू। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से नापाक हरकत की है। आतंकियों ने पुलवामा जिले के पंपोर बाइपास के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर सोमवार हमला कर दिया। आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हैं।
वहीं, इस हमले के बाद जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पंपोर बाइपास के नजदीक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
हालांकि, इस दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान जख्मी हुए। इसमें से बाद में दो जवान शहीद हो गए। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।