जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार तड़के एनकाउंटर शुरू हुआ जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। हालांकि सेना ने अभी आतंकवादियों की पहचान उजागर नहीं की है।
अनंतनाग के कुलचोहर इलाके में जारी एनकाउंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, ‘अभी यह मुठभेड़ जारी है।’
एनकाउंटर के बाद कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि, ‘अनंतनाग में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।’ पिछले कुछ समय में घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर हिज्बुल समेत कई समूहों के आतंकवादी हैं। तकरीबन रोजाना अलग अलग इलाकों में एनकाउंटर के जरिए आतंकी ढेर किए जा रहे हैं।
इससे पहले पिछले शुक्रवार को पुलवामा जिले में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था।