1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप को सुरक्षाबलों ने किया बरामद

Jammu-Kashmir: पाकिस्तान की एक और साजिश नाकाम, ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप को सुरक्षाबलों ने किया बरामद

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान (Pakistan) की एक और साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि बरामद हथियारों में एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान (Pakistan) की एक और साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप को सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि बरामद हथियारों में एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।

पढ़ें :- Uttarakhand News : उत्तरखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने जजों की तबादलों सूची जारी की,कई जिलों के जिला जज बदले, देखें लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो असहलों की ये बरामदगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब छह किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से की गई है। अधिकारियों ने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी।

इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का आधार मिला, जिससे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। बता दें कि, सीमा पार से पाकिस्तान लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहा है।

पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार ड्रोन के जरिए असहले भेजे जाने की कोशिश की जा रही है। सुरक्षाबलों ने पिछले एक साल से दो ड्रोन पकड़े हैं और बड़ी मात्रा में कई हथियार भी बरामद किए हैं। इस साल जम्मू के भारतीय वायु सेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की वजह से सीमा पर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है 5G घोटाला, यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है : संजय सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...