1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu-Kashmir : बारामूला मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir : बारामूला मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir: Lashkar-e-Taiba terrorist killed in encounter by security forces in Baramulla ,jammu kashmir, encounter in baramula, terrorist killed,

By संतोष सिंह 
Updated Date

बारामूला। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  के बारामूला (Baramulla) जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। उसके पास से एक एके राइफल, 2 मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections: दूसरे चरण का आज थम जायेगा प्रचार, UP की इन सीटों पर होगी वोटिंग

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिन्नेर क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई।

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट किया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान इरशाद अहमद भट के रूप में की गई, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था। वह मई 2022 से सक्रिय था और उसका संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से था। उसके पास से एक एके राइफल, 2 मैगजीन आौर 30 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...