नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर ग्रेनेड हमला किया गया है। शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक को निशाना बनाया है। हमले में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि विभिन्न राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र होने की वजह से लाल चौक पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होते हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर घाटी में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है।
इससे पहले गुरुवार को भी श्रीनगर में आंतकी हमला हुआ था, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान जीरो ब्रिज के पास आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। हमले के बाद घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज जब आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया, उस दौरान नमाज का वक्त होने के चलते लाल चौक पर अधिक लोग नहीं थे। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।