1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: आतंकियों ने भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से कि की हमला, मासूम की मौत

Jammu-Kashmir: आतंकियों ने भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से कि की हमला, मासूम की मौत

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में गुरुवार रात भाजपा (BJP) नेता के घर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले (Terrorist attacks) में दो साल की मासूम बच्ची की जान चली गयी है। वहीं, आतंकी घटना में छह लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले में गुरुवार रात भाजपा (BJP) नेता के घर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले (Terrorist attacks) में दो साल की मासूम बच्ची की जान चली गयी है। वहीं, आतंकी घटना में छह लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

वहीं, इस आतंकी (terrorist) घटना के बाद सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस हमले में बीजेपी (Bjp) कार्यकर्ता जसबीर सिंह (Jasbir Singh), उनके माता-पिता और तीन अन्य रिश्तेदार घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खंडली इलाके में स्थित घर पर संदिग्ध आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका और वह छत पर फट गया।

बता दें कि, चार दिन पहले कश्मीर घाटी के अनंतनाग में भाजपा से जुड़े एक प्रधान और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गयी थी। आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने इस सप्ताह कहा था कि आतंकवादियों के तीन से चार समूहों ने हाल ही में सीमा पार से क्षेत्र में घुसपैठ की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 36 वर्षीय जसबीर सिंह और उनके परिवार के पांच सदस्यों को हमले में बम के छर्रे लगे हैं। इनमें से दो को इलाज के लिए जम्मू रेफर कर दिया गया। मगर जिस बच्चे की मौत हुई है, वह जसबीर सिंह का भतीजा बताया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election: UP में दोपहर एक बजे तक  36.96 फीसदी हुआ मतदान 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...