1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu Narwal Blast: पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था नरवाल धमाके का मुख्य आरोपी, बरामद हुई पहली बार परफ्यूम आईईडी

Jammu Narwal Blast: पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था नरवाल धमाके का मुख्य आरोपी, बरामद हुई पहली बार परफ्यूम आईईडी

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि नरवाल मंडी में 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को बीस मिनट के अंतराल में विस्फोट किया गया। पहले आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu Narwal Blast: जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में हुए दो धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने दबोच लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर किए थे। इसके साथ ही सामने आया कि वो कटरा बस में हुए धमाके में भी शामिल थे। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पढ़ें :- पोस्टर वार : भगवंत मान का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए, लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का है हक

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि नरवाल मंडी में 20 जनवरी को दो बम रखे गए थे। 21 जनवरी को बीस मिनट के अंतराल में विस्फोट किया गया। पहले आईईडी विस्फोट में 9 लोग घायल हुए थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि तीन साल से पाकिस्तानी दहशतगर्दों के संपर्क में था।

वहीं, फरवरी 2022 में शास्त्री नगर में हुए आईईडी धमाके में भी आरिफ का ही हाथ था। कटरा बस में आईईडी लगाकर धमाका भी इसी आतंकी ने किया था। डीजीपी ने बताया कि पहली बार परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। इससे पहले इस प्रकार की आईईडी बरामद नहीं की गई है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट कर देगा। उस आईईडी को स्पेशल टीम निष्क्रिय करेगी।

 

 

पढ़ें :- Bareilly News : यूपी पुलिस का सिपाही लॉ की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में जेल भेजा गया, मोबाइल पर भेजता था अश्लील वीडियो

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...