1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Janhvi Kapoor का Nadiyon Paar गाना हुआ रिलीज, VIDEO देखकर आप भी थिरक उठेंगे

Janhvi Kapoor का Nadiyon Paar गाना हुआ रिलीज, VIDEO देखकर आप भी थिरक उठेंगे

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हॉरर -कॉमेडी फिल्म रूही का एक और गाना नदियों पार रिलीज़ हो गया है। यह एक सोलो डांस नबंर है जिसमें जाह्नवी कपूर का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है। ये गाना कल रिलीज हुआ और लगातार यू-ट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग बना हुआ है। ये गाना ऐसा है कि आप भी देखकर थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।

पढ़ें :- VIDEO VIRAL-बारिश में भीगी दिशा पाटनी का किलर बिकनी अवतार देख फैंस हुए मदहोश, जमकर लुटा रहे हैं प्यार

ये गाना पॉपुलर पंजाबी गाने  Let The Music Play का रिमिक्स वर्जन है। ओरिजिनल गाना 2008 में रिलीज हुआ था और इसे शामुर ने कंपोज किया था। रीमिक्स वर्जन को शामूर, रश्मीत कौर, आई पी सिंह द्वारा स्वरबद्ध किया गए इस गाने को सचिन- जिगर ने  कंपोज़ किया है। इस गाने को आई पी सिंह और जिगर सरैया द्वारा लिखा गया है।

इसे सोनी म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है। सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर- मार्केटिंग, सानुजीत  भुजबल का कहना है, “नादियों  पार पार्टी लवर्स का पसंदीदा गाना  रहा है और सचिन-जिगर  का यह  नया संस्करण ओरिजिनल को दिया गया ट्रिब्यूट है। यह  बहुत जिवंत और उत्साहित करने वाला गाना है। मुझे यकीन है कि यह गाना दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर  करेगा। ”

पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भगवान शिव के साथ किया पोस्ट ,लाल जोड़े में दिखी एक्ट्रेस फैंस कर रहे तारीफ
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...