महाराष्ट्र। लंबी उठापटक के बाद फाइनली शनिवार 23 नवंबर को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की जबकि एनसीपी के शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मुद्दे पर केवल राजनीतिज्ञ ही नहीं बल्कि आमलोग और बॉलिवुड की हस्तियां भी अपने विचार रख रहे हैं। महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक उलटफेर पर अब बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए जनता से सवाल पूछा है।
An unanswerable question pic.twitter.com/5iXT6MK3Zy
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) November 22, 2019
जावेद जाफरी ने अपने ट्वीट (Tweet) में कहा- ‘मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं, क्या मैं ऐसा कर सकता हूं?’ यदि नहीं, तो नेता चुनाव के बाद अपनी पार्टी कैसे बदल सकते हैं?’ जावेद जाफरी की इस पोस्ट पर लोगों ने सैकड़ों कमेंट्स किए हैं। तमाम लोग उनकी बात का सपोर्ट कर रहे हैं और तमाम लोग ऐसे हैं जो जावेद की पोस्ट की निंदा कर रहे हैं।
बता दें, शुक्रवार रात तक सभी यही मान रहे थे कि उद्धव ठाकरे सरकार बनाएंगे लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने ऐसा दांव खेला, जिससे देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सीएम और अजित पवार डिप्टी सीएम पद पर काबिज हो गए।