नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद व फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने संसद में काफी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होने मांग की थी कि इस घटना में पकड़े गये सभी आरोपियों को भीड़ के हवाले कर दिया जाये ताकि समाज में एक नया संदेश जाये। वहीं अब उन्होने देश में हो रही रेप की घटनाओं पर सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा— ‘कहीं मैं आपको पकड़ कर मार न दूं’
हैदराबाद में हुई दरिंदगी से जया बच्चन काफी आहत हैं और गुस्से में भी नजर आ रही हैं। संसद भवन परिसर में गुरुवार को वो पत्रकारों से महिलाओं के खिलाफ हो रहे जुर्म पर बात कर रहीं थीं तभी एक पत्रकार ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आरोपियों द्वारा रेप पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले पर सवाल पूछ लिया। सवाल का जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा, ‘वो तो हुआ… बहुत ही गंदा हुआ। साथ ही साथ जो चित्रकूट के थाने में हुआ, उसे हम संसद में नहीं उठा सकते। उन्होने कहा कि अगर हम बहुत सख्त शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था। इसी दौरान वो बोलीं कि ‘अभी मुझे ऐसा लगता है कि कहीं गुस्से में मैं आपको पकड़ के न मार दूं.’
यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होने कहा कि ‘अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अगर मैं आपको यूपी की घटनाएं बताऊंगी तो आप चौंक जाएंगे। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह उन्नाव में भी हैदराबाद की तरह हैवानियत की वारदात हुइ। यहां पर गैगरेप की पीड़िता को जमानत पर रिहा हुए आरोपियों ने जिन्दा जला दिया। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने यूपी की बीजेपी सरकार को पूरी तरह से घेर लिया है।