नई दिल्ली। जेईई मेन की दूसरी परीक्षा (JEE Main II Registration) के लिए 8 फरवरी से आवेदन शुरू हो जाएंगे जबकि साल 2019 में होने वाली दूसरी जेईई मेन परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसे NTA द्वारा आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब स्टूडेंट्स जेईई मेन की दोनों परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे, जिस परीक्षा में उनका स्कोर ज्यादा होगा उसके आधार पर उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा।
घोषित हुआ JEE Main का परीक्षा परिणाम, 15 छात्रों को मिले 100 प्रतिशत अंक
जिन स्टूडेंट्स ने जनवरी में हुई जेईई मेन परीक्षा दी थी, वे अप्रैल में होने वाली परीक्षा में भी भाग ले सकते हैं। JEE Main 2019 की दूसरी परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स 8 फरवरी से 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 8 मार्च तक रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट कर पाएंगे। जेईई मेन परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main Result 2019) 30 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।