रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझानों में जेएमएम—कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही हैै। वहीं, रूझानों में साफ हो गया है कि बीजेपी अपनी सत्ता वहां से गंवा रही हैै। ऐसे में आजसू-JVM जैसे छोटे दल किसके साथ जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुए थे। इस दौरान बीजेपी ने दोबारा सत्ता में आने का दंभ भरा था। वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है।
हेंमत सोरने बन सकते हैं सीएम
शुरूआती रुझानों में साफ हो गया है कि झारखंड में कांग्रेस—जेएमएम गठबंधन की बहुमत से सरकार बन रही है। आशंका है कि जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है और उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं।