1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ऐपल के एयरटैग को टक्कर देने आ गया जियो टैग, कीमत भी आधी

ऐपल के एयरटैग को टक्कर देने आ गया जियो टैग, कीमत भी आधी

रिलायंस जियो ने एक शानदार ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस (Bluetooth Tracking Device) जियो टैग (Jio Tag) को भारत में लॉन्च कर दिया है। जियोटैग को ऐपल एयरटैग (Apple AirTag) को जोरदार टक्कर देने वाला डिवाइस माना जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। रिलायंस जियो ने एक शानदार ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस (Bluetooth Tracking Device) जियो टैग (Jio Tag) को भारत में लॉन्च कर दिया है। जियोटैग को ऐपल एयरटैग (Apple AirTag) को जोरदार टक्कर देने वाला डिवाइस माना जा रहा है। इसके अलावा एयरटैग की तुलना में जियो टैग (Jio Tag) की कीमत लगभग आधी है। ऐसे में आप अच्छी बचत कर सकते हैं।

पढ़ें :- iQOO की नई सीरीज में 3 नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, चेक करें फीचर्स और प्राइस

अगर ऐपल के एयरटैग की बात की जाये तो इसकी कीमत 3,490 रुपये है, जबकि जियो टैग की कीमत 2199 रुपये है। सबसे अच्छी बात यह है कि जियो टैग 749 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। आप जियो की  ऑफिशियल वेबसाइट से इसे खरीद सकेंगे।

बता दें कि जियो टैग के जरिये आप ब्लूटूथ से जुड़ी डिवाइस के बारे में जान सकते हैं। इसके जरिये स्मार्टफोन, वॉलेट, हैंडबैग को ट्रैक किया जा सकेगा। इसका वजन 9.5 ग्राम है। जियो टैग की इनडोर कनेक्टिविटी 20 मीटर और आउटडोर कनेक्टिविटी 50 मीटर है। इसमें साइलेंट मोड दिया गया है। जियो टैग के साथ आप मुफ्त बैटरी और केबल मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...