1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jitendra Verma jeevan parichay : निषाद बाहुल्य सीट पर जितेन्‍द्र वर्मा ने खिलाया कमल, बने पहली बार विधायक

Jitendra Verma jeevan parichay : निषाद बाहुल्य सीट पर जितेन्‍द्र वर्मा ने खिलाया कमल, बने पहली बार विधायक

Jitendra Verma jeevan parichay : यूपी (UP)के आगरा जिले (Agra District) में निर्वाचन क्षेत्र - 93, फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly) पर 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र वर्मा (Jitendra Verma) चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Jitendra Verma jeevan parichay : यूपी (UP)के आगरा जिले (Agra District) में निर्वाचन क्षेत्र – 93, फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly) पर 17 वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly) से भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र वर्मा (Jitendra Verma) चुनाव जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राजेंद्र सिंह को चुनाव में शिकस्त दी थी। भाजपा (BJP) प्रत्याशी जितेंद्र वर्मा (Jitendra Verma)  को 1,01,960 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के राजेंद्र सिंह को 67,596 वोट मिले थे।

पढ़ें :- पंजाब की संगरूर जिला जेल में खूनी झड़प, 2 कैदियों की मौत और दो घायल

ये है पूरा सफरनामा
नाम- जितेन्‍द्र वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 93, फतेहाबाद विधानसभा सीट
जिला – आगरा
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. जैसीराम वर्मा
जन्‍म तिथि- 01 जनवरी, 1978
जन्‍म स्थान- बिठ्ठौना नदगवां जैतपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (निषाद)
शिक्षा- हाईस्कूल
विवाह तिथि- 1999
पत्‍नी का नाम- राधा वर्मा
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम- बिठ्ठौना, पोस्ट- जैतपुरा, जनपद- आगरा

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...