1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. QUAD देशों की मीटिंग में जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

QUAD देशों की मीटिंग में जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन के बढ़ते प्रभाव से मुकाबला करने के लिए भारत,अमेरिका,जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत चारों लोकतांत्रिक जल्द ही एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। पहली बार शिखर स्तर पर होने वाली इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन शामिल होंगे।

पढ़ें :- +92 से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आप भी पढ़ लें ये खबर

चारों देश क्वाड ग्रुप के नाम से दुनिया में पहचान बना चुके हैं।​ चारों देशों की सरकारें इस सम्मेलन की तैयारियों में जुटी हैं हालांकि सम्मेलन कब और कहां होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि चारों देशों का बैठक से चीन की चिंता बढ़ सकती है। पहले भी चीन क्वाड ग्रुप को लेकर कई बार अपनी आपत्ती दर्ज करा चुका है।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा चारों देशों के चारों नेता इंडो-पैसिफिक की शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए रचनात्मक रूप से काम कर रहे हैं।

 

पढ़ें :- Hezbollah Fired Rockets : हिजबुल्ला ने इजराइल पर भारी विस्फोटकों से लैस रॉकेट दागे,  हवाई हमलों का लिया बदला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...