जीवन समर है। जीविकोपार्जन के लिए सभी व्यक्ति को किसी कार्य को करना पड़ता है। कार्य करने से धन आता है।
Job Stability Totke : जीवन समर है। जीविकोपार्जन के लिए सभी व्यक्ति को किसी कार्य को करना पड़ता है। कार्य करने से धन आता है। जिससे जीवन की गाड़ी सरलता से चलती रहती ।सुख दुख सभी परिस्थितियों में धन की आवश्यकता होती है। जो लोग नौकरी करते है उनमें से बहुत लोग ऐसे है जिनको नौकरी जाने का भय बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र में नौकरी, स्वास्थ्य, धन-संपदा के लिए कुछ टोटके बताए गए है। ये टोटके हमारी जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाते है। आइये जानते है कुछ टोटकों के बारे में।
नौकरी में स्थिरता के लिए
नौकरी जाने का भय लगा रहने पर समां के चावल से भगवान शिव का पूजन कर ऑफिस में रख दें।
हर परेशानी से छुटकारे का उपाय
जीवन में परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही तो हर शनिवार भूखे को भोजन करवाएं,हर रविवार गाय को गुड़ खिलाएं।
सुख-समृद्धि का उपाय
सुख-समृद्धि की चाह रखने वाले अमावस्या या एकादशी को पीपल पर लोहे का बर्तन टांगें। लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, घी और दूध भरे और उसे जड़ पर गिरने दें
घर का सपना पूरा करने का उपाय
अपना मकान सपना सबका होता है। इसके लिए रोज़ श्मशान में खोटे सिक्के फेंके, अभिलाषा अष्टक का पाठ करें।