HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बाइडेन ने जिनपिंग से की बात, कहा- अमेरिकी लोगों के हित के लिए चीन संग करेंगे काम

बाइडेन ने जिनपिंग से की बात, कहा- अमेरिकी लोगों के हित के लिए चीन संग करेंगे काम

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कार्यभार संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को पहली बार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की। इस दौरान जिनपिंग से बाइडेन ने मानवाधिकार, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बात की।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिनपिंग से हुई बातचीत को लेकर गुरूवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की और उन्हें चीनी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मैंने चीन की आर्थिक नीतियों, मानवाधिकार उल्लंघन और ताइवान में उसकी दादागिरी को लेकर चिंता भी जाहिर की। मैंने उन्हें (शी जिनपिंग) बता दिया है कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा जब इससे अमेरिकी लोगों को फायदा होगा।’

पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में ,  प्रयास जारी है

बता दें, जो बाइडेन ने जब से बतौर राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभाला है, तब से वो लगातार यूरोप और एशिया में अपने तमाम सहयोगियों से फोन पर बातचीत कर चुके हैं। इसी क्रम में अमेरिका ने भारत को लेकर भी अपने विचार साझा किए। मालूम हो, हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना एक अहम पार्टनर बताया। इसके साथ मंत्रालय ने कहा कि भारत के वैश्विक शक्ति के रूप में उभार और क्षेत्र की सुरक्षा में उसकी भूमिका का अमेरिका स्वागत करता है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नेड प्राइस ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे सबसे अहम सहयोगियों में से एक है। हम भारत के वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने और क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका का स्वागत करते हैं।” बता दें, इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री एस। जयशंकर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने बातचीत की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...